नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Precision Camshafts share: ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी कंपनी-प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन इस शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेडिंग में प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स के शेयरों में 14 प्रतिशत की तेजी आई और यह सात महीने के उच्चतम स्तर Rs.250.85 पर पहुंच गया।शेयर का परफॉर्मेंस पिछले दो कारोबारी दिनों में, ऑटो कंपोनेंट कंपनी के शेयर की कीमत में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दो दिनों की तेजी के साथ, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स का बाजार मूल्य 7 अप्रैल, 2025 को छुए गए अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर Rs.183.35 से 79 प्रतिशत बढ़ चुका है। यह शेयर 11 दिसंबर, 2024 को Rs.382.15 के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।शेयरहोल्डिंग पैटर्न ऑटो कंपोनेंट कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैट...