नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Small-cap stock: शेयर बाजार में संघर्ष कर रहा स्टॉक बेस्ट एग्रोलाइफ (Best Agrolife) के शेयरों में आज 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले दो दिनों में बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयरों में 35 प्रतिशत से अधिक उछाल दर्ज की गई है। शेयरों में उछाल के पीछे की वजह स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर से जुड़ी खबर है। बीएसई में कंपनी के शेयर 392.40 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 413 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- शेयर बाजार की तेजी में भी संघर्ष कर रहा चर्चित स्टॉक, 13% तक लुढ़का भावबोनस शेयर से जुड़ी खबर कल यानी 26 नवंबर को दी जानकारी में कंपनी ने कहा था कि बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट पर बोर्ड फैसला करेगा। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 3 दिसंबर 2025 को होग...