नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों का कंबाइंड मार्केट कैपिटलाइजेशन दो कारोबारी सत्र में ही 1.7 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। अडानी ग्रुप के शेयरों का संयुक्त मार्केट कैप सोमवार को 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। बाजार नियामक संस्था सेबी ने हाल में हिंडनबर्ग केस में दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी को क्लीन चिट दी है। पिछले दो दिन में अडानी पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। अडानी पावर के शेयर दो दिन में 35 पर्सेंट उछल गए हैं। अडानी पावर ने अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा है और ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ कंपनी के शेयरों का कवरेज शुरू किया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। अडानी पावर के शेयरों में सोमवार को 20 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। दो दिन में 27% चढ़े अडानी टोटल ग...