नई दिल्ली, मई 23 -- Belrise Industries IPO: बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ आज यानी 23 मई को बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 21 मई को खुल गया था। शुरुआती दो दिनों में ही आईपीओ 3 गुना से अधिक भर चुका है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 23 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहा है। जोकि दांव लगाने वाले निवेशकों के नजरिए से अच्छी खबर है।क्या है प्राइस बैंड बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ का इश्यू प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 166 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,940 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, इस इश्यू का साइज 2150 करोड़ रुपये है। कंपनी ने फ्रेश इश्यू के जरिए 23.89 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह भी पढ़ें- 52 वीक पर पहुंचा यह शेयर, 4 महीने में किया पैसा डबल यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 20 म...