नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- स्मॉलकैप कंपनी एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर शुक्रवार को BSE में 20 पर्सेंट के उछाल के साथ 67.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में गुरुवार को भी जबरदस्त उछाल आया था। दो दिन में एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 29 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 महीने की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 340 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। GST रिफॉर्म्स से कंपनी के शेयरों में तेजीएसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सीमा श्रीवास्तव का कहना है कि जीएसटी की दरें 28 पर्सेंट से घटकर 18 पर्सेंट होने से फेस्टिव सीजन में डिमांड को मजबूती मिल सकती है और इसका सीधा फायदा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को होग...