नई दिल्ली, जून 10 -- Sacheerome IPO Day 2 update: सुगंध और स्वाद निर्माता कंपनी सैचरोम के आईपीओ को अब तक निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के दूसरे इस इश्यू को अब तक 21.57 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बता दें कि सचीरोम का आईपीओ सोमवार, 9 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और बुधवार, 11 जून को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड Rs.96 से Rs.102 के बीच तय किया गया है। Investorgain.com के अनुसार, यह दिखाता है कि सचीरोम शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में Rs.32 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही है।जानिए, क्या है डिटेल? सचीरोम आईपीओ का प्राइस बैंड Rs.10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए Rs.96 से Rs.102 की सीमा में तय किया गया है। न्यूनतम 1,200 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 1,200 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लग...