नई दिल्ली, जनवरी 7 -- Gabion Technologies IPO दो दिन में 200 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। इस आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका कल यानी 8 नवंबर है। बता दें, यह आईपीओ ग्रे मार्केट भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जिसकी वजह से मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहा है।कहां कितना सब्सक्राइब दो दिन में Gabion Technologies IPO को 209.45 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 275 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्यूआईबी सेक्शन में 6.45 गुना और एनआईआई में 325.83 गुना सब्सक्राइब प्राप्त है। बता दें, आईपीओ 6 जनवरी 2026 को खुला था। यह भी पढ़ें- कंपनी दे रही है 1 पर 4 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट 15 जनवरी से पहलेप्राइस बैंड क्या है? Gabion Technologies IPO का प्राइस बैंड 76 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों ...