नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के बहुप्रतीक्षित आईपीओ (IPO) में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी बनी हुई है। पब्लिक इश्यू के दूसरे दिन यानी 3 नवंबर को यह 2 गुना से ज्यादा (201%) सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी का Rs.7,278 करोड़ का यह पब्लिक इश्यू पहले ही दिन पूरी तरह भर गया था, और दूसरे दिन निवेशकों की बुकिंग ने जोरदार रफ्तार पकड़ी।दूसरे दिन का सब्सक्रिप्शन डाटा NSE के आंकड़ों के मुताबिक, लेंसकार्ट आईपीओ को अब तक 20.09 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं, जबकि कंपनी ने केवल 9.98 करोड़ शेयर की पेशकश की थी। - कुल सब्सक्रिप्शन: 201% - रिटेल निवेशक (RII): 333% - क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 164% - नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): 188% - सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल निवेशकों की ओर से देखने को...