नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Bai Kakaji Polymers IPO: बाई काकाजी पॉलिमर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार, 23 दिसंबर को खुलते ही निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बन गया। SME सेगमेंट के इस IPO को संस्थागत निवेशकों से इतनी तेज प्रतिक्रिया मिली कि यह महज दो घंटे के भीतर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। यह IPO 26 दिसंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा। इस दौरान दो दिन में इस इश्यू को करीबन 2 गुना सब्सक्राइब किया गया है।क्या है डिटेल Rs.105 करोड़ के इस IPO में कंपनी ने 0.57 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं। यानी यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है और इससे जुटाई गई रकम सीधे कंपनी के पास जाएगी। IPO का प्राइस बैंड Rs.177 से Rs.186 प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि एक लॉट में 600 शेयर रखे गए हैं। रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट यानी 1,200 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, ज...