नई दिल्ली, जनवरी 30 -- IPO News: एमसेफ इक्विपमेंट आईपीओ (Msafe Equipments IPO) पर दांव लगाने का आखिरी मौका आज है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों को पहले दिन ही लिस्टिंग गेन की उम्मीद है।रिटेल कैटगरी में आईपीओ एमसेफ इक्विपमेंट्स आईपीओ को 13.56 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 15.15 गुना, क्यूआईबी में 0.81 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वहीं, एनआईआई में 26.65 गुना सब्सक्राइब किया गया है। यह भी पढ़ें- इस IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन ही होगा घाटा? GMP ने डरायाकितना है जीएमपी? इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जो ...