नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Shyam Dhani Industries IPO day 2: श्याम धानी इंडस्ट्रीज का आईपीओ सोमवार, 22 दिसंबर को खुलते ही निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में आ गया है। आईपीओ के दूसरे दिन यानी मंगलवार को इस एसएमई इश्यू में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। ग्रे मार्केट से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं और शेयर का जीएमपी करीब Rs.51 तक पहुंच गया है, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 71 फीसदी प्रीमियम की ओर इशारा करता है। इससे पहले कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से Rs.10.92 करोड़ जुटाए थे, जिसमें 15.60 लाख शेयर Rs.70 प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए गए थे।110.71 गुना हुआ सब्सक्राइब सब्सक्रिप्शन के आंकड़े देखें तो मंगलवार सुबह 11 बजे तक यह आईपीओ कुल मिलाकर करीब 110.71 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में इसे 129 गुना से ज्यादा...