नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Aequs IPO Day 2: कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एक्वस लिमिटेड का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। बिडिंग के पहले दिन ही इश्यू 3.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था और दूसरे दिन तक पहुंचते-पहुंचते सब्सक्रिप्शन बढ़कर 10.09 गुना हो गया। रिटेल निवेशकों ने तो सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया, जहां रिटेल पोर्शन 30.89 गुना भर गया। NII कैटेगरी में 14.52 गुना और कर्मचारियों वाले पोर्शन में 13.85 गुना बिड्स मिलीं, जबकि QIB सेगमेंट में अभी तक 73% बिड्स दर्ज हुई हैं। BSE के मुताबिक, गुरुवार 15:48 बजे तक कंपनी को 42.41 करोड़ शेयरों के लिए बिड्स मिली हैं, जबकि ऑफर में केवल 4.33 करोड़ शेयर उपलब्ध हैं। तेजी से बढ़ता सब्सक्रिप्शन यह दिखाता है कि बाजार Aequs की ग्रोथ स्टोरी पर पूरा भरोसा जता रहा है।क्या चल रहा GMP एक्वस लिमिटेड आईपीओ का ...