नई दिल्ली, जुलाई 3 -- Crizac IPO: क्रिजैक लिमिटेड का आईपीओ (IPO) बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में निवेश के लिए खुल गया। आईपीओ 4 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। कोलकाता स्थित एजुकेशन कंपनी ने क्रिजैक IPO का प्राइस बैंड Rs.233 से Rs.245 प्रति इक्विटी शेयर रखा है। कंपनी का लक्ष्य Rs.860 करोड़ जुटाना है, जो पूरी तरह से बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) आधारित है। इसका मतलब है कि पब्लिक इश्यू की शुद्ध आय कंपनी की बैलेंस शीट में नहीं जाएगी। बाजार जानकारों के अनुसार, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में आज Rs.39 के प्रीमियम पर उपलब्ध है, जो बुधवार के Rs.21 से अधिक है।कितना हुआ सब्सक्राइब बोली के दूसरे दिन सुबह 12.30 बजे तक इश्यू को 1.42 गुना, रिटेल हिस्से को 1.34 गुना, एनआईआई हिस्से को 1.83 गुना और क्यूआईबी भाग को 0.10 गुना सब्सक्राइब किया गया। बोलीदाता कई लॉट मे...