नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- LG Electronics share: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों में मंगलवार को हुई धमाकेदार लिस्टिंग के बाद बुधवार को भी तेजी जारी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पर कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया और बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आज बुधवार को कंपनी के शेयर में कारोबार के दौरान 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी दर्ज की गई और यह 1729.55 रुपये पर आ गया था। इससे पहले कंपनी के शेयरों की 50 पर्सेंट प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी। यानी अब दो ही दिन में यह शेयर 52 पर्सेंट तक चढ़ गया।दूसरे दिन भी चमके एलजी के शेयर मंगलवार, 14 अक्टूबर को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों ने NSE पर Rs.1,710.10 के स्तर पर डेब्यू किया, जो इसके Rs.1,140 के इश्यू प्राइस से 50% प्रीमियम पर था।...