नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Orkla India IPO: एमटीआर फूड्स की पैरेंट कंपनी ओर्कला इंडिया के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। Rs.1,667.54 करोड़ का IPO दूसरे दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी का यह इश्यू बुधवार, 29 अक्टूबर को खुला था और गुरुवार दोपहर 12:40 बजे तक इसे 1.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.66 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।मजबूत निवेशक प्रतिक्रिया उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 2,46,93,620 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि कंपनी ने 1,59,99,104 शेयरों की पेशकश की थी। रिटेल निवेशकों ने इसे 1.53 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) ने 3.57 गुना सब्सक्राइब किया और कर्मचारी वर्ग ने 5.02 गुना सब्सक्राइब किया है। इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बा...