नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Gold Silver Price 2 September: सोने-चांदी के भाव में आज भी तेजी है। सोना 169 तो चांदी का भाव 481 रुपये चढ़ा है। इस तेजी के चलते पिछले दो दिन यानी इस सितंबर में सोना 2274 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 5709 रुपये का उछाल आया है। आईबीजेए के रेट्स के मुताबिक आज सोना 104662 रुपये और चांदी 123281 रुपये पर खुली। अगस्त के अंतिम कारोबारी दिन को सोना 102388 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। चांदी भी 117572 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में चांदी 126979 रुपये किलो हो गई है। जबकि, सोना 107801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आइबीजेए के मुताबिक सोमवार को चांदी बिना जीएसटी 122800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 104493 रुपय...