नई दिल्ली, जनवरी 16 -- Amagi Media Labs IPO को लेकर निवेशकों में कोई खास उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है। कंपनी के आईपीओ पर आज दांव लगाने का आखिरी दिन है। आईपीओ पहले दो दिन में 0.13 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, ग्रे मार्केट में भी Amagi Media Labs IPO की स्थिति अच्छी है।एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 804.88 करोड़ रुपये इस मेनबोर्ड आईपीओ को रिटेल कैटगरी में पहले दो दिन में 0.52 गुना, क्यूआईबी में 0.03 गुना और एनआईआई में 0.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 12 जनवरी 2026 को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 804.88 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह भी पढ़ें- 2026 में 42% चढ़ा यह सस्ता स्टॉक, कीमत 50 रुपये से भी कमप्राइस बैंड क्या है? Amagi Media Labs IPO का प्राइस बैंड 343 रुपये से 361 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया ...