नई दिल्ली, जनवरी 28 -- भारतीय बाजार में स्पोर्ट मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी KTM अपने पोर्टफोलियो में नया मॉडल जोड़ने वाली है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑफिशियली तौर पर घोषणा की है कि वो नई 390 एडवेंचर बाइक 30 जनवरी, 2025 को भारत में लॉन्च करेगी। KTM का लक्ष्य इस लेटेस्ट मॉडल के साथ अपनी स्थिति को भारतीय बाजार में मजबूत करना है। ये परफॉर्मेंस, एडवेंचर और स्टाइल की तलाश करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है। KTM 390 एडवेंचर में नया अपडेटनई 390 एडवेंचर KTM की एक्सपेंडेड 390 लाइनअप का हिस्सा है, जिसमें हाल ही में पेश की गई 390 एंड्यूरो R भी शामिल है। दोनों मोटरसाइकिलों ने गोवा में इंडिया बाइक वीक (IBW) में भारत में अपनी शुरुआत की। जहां KTM ने इन मॉडलों को दर्शकों के सामने पेश किया गया था। पॉपुलर 390 एडवेंचर के ...