नई दिल्ली, मार्च 29 -- देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान सियाज 1 अप्रैल, 2025 से हमेशा के लिए बंद हो सकती है। बता दें कि मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी ने मार्च से सियाज के प्रोडक्शन को बंद कर दिया है। जबकि अप्रैल, 2025 से इसकी बिक्री भी बंद हो जाएगी। यानी रिपोर्ट्स की माने तो इसे बंद होने में अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री, इसके फीचर्स से लेकर पावरट्रेन और कीमतों के बारे में विस्तार से।लगातार घट रही मारुति सियाज की बिक्री अगर बिक्री की बात करें तो FY 2022 में मारुति सुजुकी सियाज को कुल 15,869 ग्राहक मिले थे। जबकि FY 2023 में यह बिक्री घट कर महज 13,610 यूनिट ...