नई दिल्ली, मई 21 -- ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर एक्स (Roadster X) की डिलीवरी 2 दिन बाद यानी 23 मई से शुरू करेगी। कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी शेयर की है। इस ई-मोटरसाइकिल की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जाने की उम्मीद है। इसमें बेंगलुरू मोटरसाइकिल डिलीवर करने वाला पहला शहर हो सकता है। यह चरणबद्ध दृष्टिकोण ओला को किसी भी संभावित शुरुआती चरण की समस्याओं की निगरानी करने और उनका समाधान करने में मदद करेगा। कंपनी ने इस एंट्री लेवल X सीरीज में 2 मॉडल रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि ये मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज पर 501 किलोमीटर की रेंज देगी। रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक और रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरुआ...