नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी अपकमिंग विडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट की टीजर इमेज जारी की हैं। जिसमें डिजाइन के खास अपडेट्स दिखाए गए हैं। यह भी बताया गया है कि यह अब तक की सबसे प्रोडक्शन-रेडी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो सकती है। प्रोजेक्ट VXZ नाम का यह नया कॉन्सेप्ट एक मस्कुलर स्ट्रीटफाइटर लुक वाला है। यह विडा सब-ब्रांड की लाइनअप को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। खास बात ये है कि VXZ को पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में "Ubex" कॉन्सेप्ट के तौर पर टीज किया गया था, जिसे कंपनी ने बाद में डिलीट कर दिया। अब पता चला है कि Ubex असल में एक अलग ऑफ-रोड बेस्ड कॉन्सेप्ट होगा जिसे EICMA 2025 में भी दिखाया जाएगा। इटली के मिलान में यह मोटरिंग एग्जिबिशन 4 नवंबर, 2025 को शुरू होगा। यह भी पढ़ें- हैचबैक और SUVs की दम पर मारुति ने भरी हुंकार, ...