बांका, फरवरी 17 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। बाराहाट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से पिछले दिनों से गायब हुई किशोरी ने अचानक रविवार को थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से पूछताछ के दौरान एक किशोरी ने बताया कि वह कुंभ स्नान के लिए गई हुई थी ।पुलिस ने दोनों ही किशोरी को अपने कब्जे में लेते हुए महिला पुलिस पदाधिकारी के संरक्षण में बाराहाट थाना परिसर में रखा है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि दोनों ही किशोरियों का न्यायालय के समक्ष बयान हेतु सोमवार को प्रस्तुत किया जाएगा ।दोनों ही किशोरी के गायब होने के मामले में उनके परिजनों ने मामला दर्ज कराया था ।किशोरियों के सकुशल थाना पहुंचने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...