देवघर, मई 11 -- देवघरसारवां, प्रतिनिधि सारवां थाना के मणिगढ़ी गांव में एक 10 वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत और उसके दफनाए जाने के दो दिन बाद शव निकाले जाने की घटना ने सनसनी फैला दी है। बालक की मौत सर्पदंश के कारण होने की जानकारी पर दो दिन पहले शव दफना दिया गया था, लेकिन बाद में हत्या का मामला बताए जाने के कारण परिजनों की शिकायत और नए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मिट्टी में दफन किया गया शव बाहर निकाला। शनिवार दोपहर बतौर दंडाधिकारी सारवां सीओ राजेश कुमार साहा और थाना प्रभारी कौशल किशोर सिंह की निगरानी में मृतक बालक प्रीतम कुमार यादव का शव गांव के समीप नदी किनारे मिट्टी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सादर अस्पताल भेजा गया। मणिगढ़ी गांव निवासी राजेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की मौत 7 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में हो ...