देहरादून, अप्रैल 21 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। तपती गर्मी से लोगों को कुछ दिनों के लिए राहत मिलने वाली है। लेकिन, दो से तीन दिनों के बाद लोगों को फिर से चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। उत्तराखंड के कई शहरों विशेषकर मैदानी शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। पिछले तीन से चार दिनों में मैदानी और पहाड़ी जिलों में बारिश के बाद मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है। हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में कमी होने की वजह से लोगों को तपती और उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली थी।21 अप्रैल से अगले दो दिन यह है उत्तराखंड का मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड मे 21 अप्रैल से अगले दो दिन तक कुछ ज...