नई दिल्ली, अगस्त 12 -- दिल्ली सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 और 15 अगस्त को दिल्ली विधानसभा परिसर आम जनता के लिए खुला रहेगा। बयान के अनुसार इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक बैंड देशभक्ति की धुनें बजाएगा और इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि लोगों को 14 और 15 अगस्त को शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच विधानसभा भवन में आने की अनुमति होगी और उन्हें परिसर में स्थित ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इन दोनों दिनों में विधानसभा में प्रवेश के लिए किसी पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की आवश्यकता नहीं होगी, हालांकि विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए उचित पहचान पत्र दिखाना होगा। साथ ही अनिवार्य सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। उधर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों...