बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- 2 दिनों में हटा लें अतिक्रमण, नहीं तो होगा जुर्माना बैरिकेडिंग के बाहर मिली दुकान, तो जप्त किया जाएगा सामान बाजार में माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को दी गयी चेतावनी फोटो : सरमेरा बाजार : सरमेरा बाजार में सड़क पर लगी फल व सब्जी की दुकानें। सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत की सड़कों को जल्द ही अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें दो दिनों में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है। तय समय तक सड़क खाली नहीं की गयी, तो वैसे फुटपाथियों व दुकानरों से जुर्माना वसूला जाएगा। अगर बैरिकेडिंग के बाहर दुकान लगी मिली, तो ठेला व सामानर को जप्त किया जाएगा। मंगलवार को सरमेरा बाजार में माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गयी। कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि हर हाल में शहर की सड़कों को...