नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- न्यू ईयर की शुरुआत ट्रैवलिंग के साथ हो, तो इससे परफेक्ट कुछ नहीं हो सकता। अपने दोस्तों और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने और नए साल का आगाज करने का ये सबसे बेहतरीन तरीका है। अगर आप भी ट्रेवलिंग का प्लान बना रहे हैं, तो जयपुर परफेक्ट डेस्टिनेशन रहेगी। रॉयल, वाइब्रेंट और बजट फ्रेंडली भी। वीकेंड्स पर आप दो दिनों का टाइम निकालकर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। सिर्फ पर पर्सन 5000 रूपए में अच्छा ट्रैवल हो जाएगा और आप जयपुर के पॉपुलर स्पॉट्स भी आराम से एक्सप्लोर कर लेंगे। तो चलिए आपके लिए दो दिनों की बजट फ्रेंडली जयपुर ट्रिप का पूरा प्लान देख लेते हैं।डे 1 पर एक्सप्लोर करें ये जगहें पहले दिन की ट्रिप की शुरुआत नाहरगढ़ फोर्ट में सनराइज देखने के साथ करें। यहां उगते हुए सूरज को देखना एक मैजिकल एक्सपीरियंस है और यहां सुबह की सनलाइट ...