गोपालगंज, सितम्बर 23 -- कुचायकोट। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत कुचायकोट में सभी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गईं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्यामसुंदर कुमार ने बताया कि इस विशेष अभियान में ग्रामीणों की रक्तचाप, मधुमेह, ईएनटी, दंत और नेत्र जांच की गई। अभियान के दौरान जरूरतमंदों को चश्मा वितरण भी किया गया। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जांच, टीकाकरण सेवाएं, एनीमिया जांच, टेलीमेडिसिन सुविधाएं, कैंसर और टीबी स्क्रीनिंग, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और पैथोलॉजी की जांच जैसी सेवाएं भी प्रदान की गईं। डॉ. श्यामसुंदर कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ना और समय पर र...