प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेके इंस्टीट्यूट के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग (ईसीई) में भविष्य के माइक्रोइलेक्ट्रानिक्स के लिए 2-डी सामग्रियों पर पांच दिनी जीआईएएन (अकादमिक नेटवर्क की वैश्विक पहल) पाठ्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. एसआई रिजवी ने कहा कि 2-डी मैटीरियल्स अंतःविषयक अध्ययन का विषय है और केवल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने चिकित्सा विज्ञान में कार्डियो-वैस्कुलर उपचार के लिए स्टेंट के निर्माण में इसके उपयोग की संभावनाओं का उल्लेख किया। विभाग के डॉ. लकी अग्रवाल ने भविष्य के माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 2-डी सामग्रियों पर नवाचार और शोध, 2-डी सामग्रियों के गुणों और विविध क्षेत्रों में इसके अनुप्रयोगों के बारे में बात की। डॉ. भूमिका...