नई दिल्ली, जून 14 -- दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैपियनशिप फाइनल के चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तक 'चोकर्स' के तमगे को पीछे छोड़ते हुए 27 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस टीम ने अपना पिछला आईसीसी खिताब 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका सबसे लंबे अंतराल के बाद ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है। अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को इस मामले में पीछे छोड़ा।2 टाइटल के बीच सबसे लंबा अंतराल दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 1998 में वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद से अफ्रीका की तलाश अब जाकर खत्म हुई है। दक्षिण अफ्रीका ने तेम्बा बावुमा के नेतृत्व में 27 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया। जोकि...