नई दिल्ली, मई 1 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयर बांटने की घोषणा की है। पारस डिफेंस ने 1:2 के रेशियो में शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) का ऐलान किया है। यानी, कंपनी अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटेगी। कंपनी ने अपना पहला डिविडेंड भी डिक्लेयर किया है। पारस डिफेंस हर शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड भी देगी। पारस डिफेंस के शेयर बुधवार को BSE में उछाल के साथ 1365.25 रुपये पर बंद हुए हैं। करीब दोगुना रहा कंपनी का मुनाफामार्च 2025 तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले पारस डिफेंस का मुनाफा करीब दोगुना रहा है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में डिफेंस कंपनी का मुनाफा 97 पर्सेंट बढ़कर 19.7 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में पारस डिफेंस को 10 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था...