नई दिल्ली, जून 27 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ 1635 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पारस डिफेंस के शेयर अगले हफ्ते फोकस में होंगे। डिफेंस कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा करने जा रही है और अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर अपने IPO प्राइस से करीब 10 गुना उछल गए हैं। पारस डिफेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1943.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 802 रुपये है। 2 टुकड़ों में बंटने जा रहा है डिफेंस शेयरपारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence) ने इस साल 30 अप्रैल को घोषणा की थी कि वह अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटेगी। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 5-5 रुपये फेस व...