नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीने में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 38 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। बीईएमएल के शेयर बुधवार 1 अक्टूबर को 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4318.75 रुपये पर बंद हुए हैं। मिनीरत्न कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने जा रही है। कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 700 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4874.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2346.35 रुपये है। 2 टुकड़े में शेयर बांटने जा रही है कंपनीमिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड अपने शेयर बांटने जा रही है। कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़े में बांट रही है। बीईएमएल लिमिटेड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 5-5 रुपये फेस व...