नई दिल्ली, अगस्त 12 -- हाल ही में क्रिकेट जगत में 2-टियर टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर चर्चा हुई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की चाहत है कि इस नए टेस्ट सिस्टम की शुरुआत 2027 से हो जाए। हालांकि, ऐसा होने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि अभी ये सिर्फ थ्योरी के तौर पर नजर आ रही है। प्रैक्टिकल के लिए कई देश तैयार नहीं हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आईसीसी द्वारा प्रस्तावित इस नए टेस्ट फॉर्मेट का खुलकर विरोध किया है। इस योजना के प्रति उदासीनता दिखाने वाला इंग्लैंड बोर्ड अकेला नहीं है। 2 टियर टेस्ट सिस्टम में छह-छह टीमों के दो डिवीजन में बांटा जाएगा, जिनमें हर चक्र के बाद एक या दो टीमें प्रमोट और डिमोट होंगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अब कई सदस्य बोर्डों के लिए एक खतरे की घंटी बन गया है, क्योंकि हर देश भारत, इंग्...