नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- लखनऊ के बेहटा गांव में एक हफ्ते पूर्व हुए विस्फोट कांड के बाद दो टन बारूद और करीब 25 कुंतल बम ठिकाने वाले दो आरोपियों को गुडंबा पुलिस ने रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आमल के घर हुए विस्फोट के बाद दोनों ने अपने और रिश्तदारों के घर से बारुद की बोरियां और बने हुए बम निकालकर गांव के बाहर खेतों और तालाब किनारे फेंके थे। इसके अलावा अर्धनिर्मित मकानों में छुपा दिया था। हादसे के बाद एक और दो सितंबर को पुलिस की छापेमारी के दौरान गांव के बाहर से दो टन बारूद और 25 कुंतल से अधिक बम बरामद किए गए थे। इसके बाद बरामद माल में पानी डालवाकर पुलिस ने उसे निस्क्रिय कराया गया था। इसके बाद 20-30 फीट गहरे गड्ढे खुदवाकर गांव के बाहर बम और बारूद दबा दिए थे। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज सिंह ...