नई दिल्ली, फरवरी 15 -- क्या आप एयर कंडीशनर खरीदना चाह रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं? बहुत से लोग एक सही और शानदार एसी खरीदने को लेकर काफी संघर्ष करते हैं। खासतौर पर कितने टन का एसी लिया जाए, कितने टन का एसी कितने स्पेस के लिए सही रहेगा, इस तरह के सवाल काफी परेशान करते हैं। घर और ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर एसी डेढ़ से 2 टन एसी वाली रेंज में आते हैं, ऐसे में खरीदा क्या जाए ये समझ नहीं आता है। इसे समझने में पहले तो आपके कमरे का एरिया मायने रखता है और उसके साथ कई और चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। मसलन अगर एक कमरे में ज्यादा लोग रहते हैं, उसकी सीलिंग काफी ऊंची है या उस कमरे में सनलाइट सीधी और ज्यादातर समय रहती है तो वहां बड़ा एसी चाहिए होता है, फिर चाहे वो एरिया छोटा क्यों ना हो। सबसे बड़ी चीज है अपने एरिया, स्पेस और जरूरत को समझन...