जयपुर, जून 30 -- राजस्थान में मानसून अब धीरे-धीरे पूरी रफ्तार पकड़ने लगा है। जहां एक ओर प्रदेश के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी, वहीं राजधानी जयपुर जैसे इलाकों में उमस भरे मौसम ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 2 जुलाई से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो जाएगा। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।बारिश का नया दौर शुरू जयपुर मौसम केंद्र ने अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट विशेषकर उन जिलों के लिए है जहां तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 2 जुलाई से 6 जुलाई तक मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और उदयपुर सहित अन्य जि...