सहारनपुर, जून 26 -- देवबंद मुजफ्फरनगर में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से भाकियू (तोमर) ने रोष जताया। चेतावनी दी कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो 2 जुलाई को एसपी कार्यालय मुजफ्फरनगर का घेराव किया जाएगा। बुधवार को नगर स्थित मलखान सिंह चौक पर आयोजित बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश सैनी ने कहा कि बीती 19 जून को मुजफ्फरनगर की नई मंडी में किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने निर्दोष किसानों पर लाठीचार्ज कर घायल कर दिया। कहा कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर के आह्वान पर 2 जुलाई को कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। नगराध्यक्ष जयेंद्र कुमार ने कहा कि यदि पुलिस ने किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे खारिज नहीं किए, किसानों की गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई और...