पलामू, दिसम्बर 27 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा ब्लॉक में बीते 9 दिनों से जन वितरण प्रणाली का 2-जी मशीन का सर्वर काफी स्लो होने के कारण जनवितरण प्रणाली के दुकानदार और ग्राहक काफी परेशान हैं। पीडीएस दुकानदार अर्जुन प्रसाद शनिवार को तुंबागड़ा के समीप स्थित बीएसएनएम कॉलेज के समीप स्थित राजाराम साह के दुकान पर बैठकर सतबरवा, मुरमा और दुलसुलमा गांव के लाभार्थियों का पीओएस मशीन में अंगूठा लगवाया। सतबरवा के अलावा आसपास के कई अन्य पंचायत में भी 2-जी मशीन का सर्वर काम कर नहीं कर रहा है। पहाड़ अथवा ऊंचे स्थानों पर जाकर ग्राहकों से अंगूठा लगवाने के लिए लाभुक विवश है। पीडीएस दुकानदार अर्जुन प्रसाद के अनुसार 550 कार्डधारक की संख्या में 450 से ज्यादा लोगों को 9 दिनों के अंदर दूसरे जगह पर अंगूठा लगाकर अनाज का वितरण कर दिया गया है। पीडीएस दुक...