रांची, सितम्बर 6 -- पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में बुधवार की रात पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ मामले में टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू समेत पांच उग्रवादियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा कुछ अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि नामजद आरोपियों में टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू, नगीना, मुखदेव यादव, रोहनी पाहन और पत्थर शामिल है। बता दें कि पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू अपने दस्ते के साथ करमा पूजा के लिए केदल स्थित घर आया है। इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस की टीम बुधवार की रात केदल पहुंची थी। पुलिस जब शशिकांत के घर से करीब 200 मीटर दूर थी, तभी उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। गोलीबारी में पलामू जिला बल के...