मुंगेर, मार्च 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रामपुर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब जमालपुर की ओर से आयोजित द्वितीय चैलेंजर फुटबॉल टूर्नामेंट पर मुबारकचक मुंगेर का शानदार कब्जा रहा। रविवार को फाइनल मैच मुबारकचक्चक बनाम इटहरी स्थानीय ईस्टर्न रेलवे इंटर कॉलेज, रामपुर मैदान परिसर में खेला गया। मैच के प्रथम हाफ में मुबारकचक और इटहरी की टीम ने एक दूसरे पर लगातार दवाब बनाए रखा। तथा द्वितीय हाफ के 3वें मिनट के बाद मुबारकचक की ओर से पहला गोल मोहम्मद अब्दुल ने किया। इसके बाद दूसरे हाफ में पुन: मुबारकचक की टीम ने अपना दबदबा बनाते हुए अंतिम 34वां मिनट में 8 नंबर के खिलाड़ी दिलशेर ने एक गोल किया। इस तरह मुबारकचक ने मैच को 2-0 से जीत लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच मुबारकचक के 10 नंबर जर्सी मोहम्मद तौफीक अहमद को बेहतरीन गोल बनाने पर दिया गया। मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट इटहरी क...