नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- दांतों में पायरिया की शिकायत या मसूड़ों से खून आना बहुत कॉमन समस्या है, साथ ही काफी तकलीफदेह भी है। पायरिया की वजह से मुंह से बदबू आती है, जो शर्मिंदगी का कारण बन सकती है। वहीं अगर ब्रश करने पर या कुछ खाने पर भी मसूड़ों से खून आने लगता है, तो ये काफी पेनफुल भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप इसे इग्नोर ना करें। कोई महंगा ट्रीटमेंट भी नहीं कराना चाहते हैं, तो ऐसे कई आयुर्वेदिक नुस्खे हैं जो आपको राहत देने का काम करेंगे। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ उपासना वोहरा ने एक ऐसी ही सिंपल सी रेमेडी शेयर की है, जो पायरिया, मसूड़ों से खून आना, दांत में दर्द होना जैसी कई डेंटल समस्याओं का समाधान कर देगी। आइए जानते हैं।दांतों के लिए वरदान है ये आयुर्वेदिक नुस्खा डॉ उपासना बताती हैं कि अगर आपको पायरिया की समस्या है, मसूड़ों से खून आत...