रांची, जुलाई 16 -- झारखंड के रांची जिले के नामकुम स्थित बिजली ग्रिड में सोमवार रात को करीब 25 हथियारबंद बदमाशों ने एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया। यह घटना हाल ही में सामने आई है। लुटेरों ने रात की पाली में काम कर रहे ऑपरेटरों और सुरक्षाकर्मियों को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाए रखा और करीब 15 से 16 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।बिजली उपकरणों से छेड़छाड़ उप-महाप्रबंधक राकेश रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों ने जबरन नामकुम स्थित ट्रांसमिशन सेंट्रल स्टोर के चारों कमरों को तोड़ा। उन्होंने डकैती के दौरान दो कमरों से सामान लूटा। चिंताजनक बात यह है कि लुटेरों ने लाइव बिजली लाइन से जुड़े उपकरणों से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की।30 मिनट तक पुलिस को मत बताना हालांकि, कर्मचारियों ने चोरों को इस संवेदनशील उपकरण को न छूने के लिए मना लिया। उ...