नई दिल्ली, जून 19 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापढ़ जिले में पट्टी कोतवाली के करैला बाजार में सोमवार शाम और नगर कोतवाली के बिहारगंज बाजार में मंगलवार सुबह हुए गोलीकांड मामले में पुलिस अधीक्षक ने ऐक्शन लिया है। दोनों कोतवाल, चार चौकी इंचार्ज सहित एक एसआई और तीन सिपाहियों पर निलंबन की गाज गिर गई। दोनों घटना में लापरवाही मिलने पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मंगलवार देर रात सभी को निलंबित कर दिया। पट्टी के करैला बाजार में सोमवार शाम पुलिस चौकी के पास चाय की दुकान पर बैठे कंधई के पूरेदेवजानी गांव निवासी 32 वर्षीय एकलाख अहमद, उसके दोस्त 40 वर्षीय नवाब अली को गोली मारकर भाग रहे दो कार सवारों ने सड़क पर फायरिंग की थी। इसमें दो राहगीर भी घायल हो गए थे। कार सवार हमलावर बाजार से भाग निकले थे और 100 मीटर दूर चौकी के पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर सके थे। इस मामले में ए...