गुवाहाटी।, दिसम्बर 24 -- Assam Violence: असम के कार्बी आंगलोंग जिले में लंबे समय से चले आ रहे जमीन खाली कराने के विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है। ताजा झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 38 पुलिसकर्मी शामिल हैं। हालात बिगड़ते देख राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं और कड़ी निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, खेरोनी और आसपास के इलाकों में कई घरों, दुकानों और सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। हिंसा बाद में डोंगकामुकाम तक फैल गई, जहां प्रदर्शनकारियों ने कार्बी आंगलोंग ऑटोनॉमस काउंसिल (KAAC) के प्रमुख तुलिराम रोंगहांग के पैतृक आवास को आग के हवाले कर दिया। प्रशासन का दावा है कि हालात धीरे-धीरे काबू में लाए जा रहे हैं, हालांकि क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात...