मैनपुरी, नवम्बर 8 -- करहल। देश आजाद हुए 75 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन तहसील क्षेत्र का ग्राम कंचनपुर से ममसीरपुर जाने वाली सड़क आज की कच्ची पड़ी है। ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों ने सड़क को पक्का कराने के वादे तो किए, लेकिन काम कोई नहीं कराया। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क को सीसी कराए जाने की मांग की। ग्राम कंचनपुर से ममसीरपुर तक जाने वाला 2 किमी. मार्ग गड्ढों में तब्दील है। बरसात के दिनों में यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं। जिससे स्कूली बच्चों को निकलना मुश्किल हो जाता है। मार्ग में गड्ढे होने दोपहिया वाहन चालक, बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे गिरकर घायल भी हो जाते हैं। किसानों की बैलगाड़ी अक्सर कीचड़ में फस जाती है, जिससे फसल को मंडी तक ले जाने में कठिनाई होती होती है। सड़क को पक्का कराने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों व प्रधान से मांग की ग...