हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 3 -- पटना में अपराधियों ने फोर्ड अस्पताल के कर्मी अमित कुमार का दो किलोमीटर तक पीछा किया, फिर जक्कनपुर थाने के नया बाइपास स्थित दशरथा मोड़ के पास सिपारा पुल पर गोलियों से भून डाला। वारदात शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे हुई। गोली लगने के बाद लोग अमित को फोर्ड अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, युवक को गोली लगने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से तीन खोखा और दो गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा। बिशम्भरपुर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह का पुत्र अमित कुमार फोर्ड अस्पताल में बिलिंग स्टाफ था। वह खगौल थाना क्षेत्र स्थित बीएमपी 16 के पास मकान बनाकर रहता था। उसकी डयूटी दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक थी। वह शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे अपनी बाइक से ...