नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- इलेक्ट्रिक फोर-व्हीकल सेगमेंट की अगस्त 2025 सेल्स का रिपोर्ट कार्ड आ गया है। खास बात ये है कि पछले कुछ महीने से सेगमेंट में नंबर-1 होने के बाद भी टाटा मोटर्स को JSW MG मोटर से काफी करीबी फाइट मिल रही थी। हालांकि, पिछले महीने ये फाइट दूर-दूर तक नजर नहीं आई। दरअसल, टाटा मोटर्स ने अगस्त में 7 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर बेचे। जबकि, MG के लिए ये आंकड़ा 5 हजार यूनिट से भी कम का रहा। यानी दोनों के बीच 2000 यूनिट से भी ज्यादा का अंतर रहा। इधर, महिंद्रा ने अपनी स्थिति को काफी मजबूत किया है। अगस्त में वो तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी रही। चलिए एक बार इन सभी की सेल्स पर नजर डालते हैं। अगस्त 2025 सेल्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने 7080 यूनिट, JSW MG मोटर्स ने 4759 यूनिट, महिंद्रा ने 3495 यूनिट, हुंडई ने 584 यूनिट, BYD न...