बोकारो, अक्टूबर 13 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। गुंदलीगड्ढा नहर का पानी सूखने से किसान निराश और परेशान शीर्षक से गत 3 अप्रैल को हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद मद्द निषेद मंत्री सह विधायक योगेंद्र प्रसाद ने न केवल संज्ञान में लिया। बल्कि इस योजना को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्वीकृति दिलाते हुए इसके जीर्णोद्धार के लिए टेंडर भी निकाला गया। पेटरवार के कोह पंचायत के गुंदली गड्ढा चेकडैम का न केवल जीर्णोद्धार किया जाएगा बल्कि गुंदली गड्ढा से अरजुवा पंचायत के धमना तक कच्ची नहर का पक्की करण किया जाएगा ताकि नहर किनारे बसे लोगों को गर्मी के दिनों में पानी के लिए परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा और किसान सालों भर कृषि का कार्य कर सकेंगे। कोह पंचायत के गुंदली चेकडैम और कच्ची नहर को पक्की...