रीवा, जुलाई 14 -- सोचिए अगर 'जीवन बीमा' ही किसी की मौत का सामान बन जाए तो क्या हो? मध्य प्रदेश के रीवा से ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति ने दो करोड़ रुपये का फर्जी बीमा क्लेम कराने के लिए एक युवक को जिंदा जला दिया। इसके बाद पति खुद को मरा साबित करने के लिए अपने साढ़ू के घर जाकर छिप गया।यूट्यूब देखकर रचा हत्या का प्लान हत्या को अंजाम देने वाले दंपति का नाम, सुनील सिंह और हेमा सिंह है। दोनों ने हत्या का प्लान यूट्यूब देखकर सीखा। प्लान के मुताबिक विनोद चौहान नामक युवक से दोस्ती की, जो कि कद काठी में काफी हद तक सुनील सिंह जैसा दिखता था। पति-पत्नी ने प्लान के मुताबिक दोस्ती में शराब और साजिश का जहर घोलना शुरू कर दिया था। 29-30 जून की रात को पूरे प्लान के मुताबिक पहले विनोद को भरपेट शराब पिलाई गई, ताकि वो नशे में धुत ह...